Опубликовано в "Общий", язык - English. 52 страниц.
उत्तर प्रदेश से आनें वाले रामनाथ कोविंद कई मायनों में सप्रंग से आनें वाले किसी भी संभावित राष्ट्रपति प्रत्याशी के नाम की अपेक्षा प्रारम्भिक दौर में दबावपूर्ण बढ़त बना चुके हैं। नमो के ‘अभियान 2019’ के प्रमुख चेहरे कोविंद जाति से कोरी हैं। उत्तरप्रदेश में दलितों में चमार, जाटव व पासी के बाद कोरी सबसे ज्यादा संख्या बल वाली प्रभावशाली जाति है। भाजपा की नजर लंबे समय से मायावती के गैर जाटव-चमार दलित पर रही है और भाजपा 2014 और 2017 में इनका बहुत अधिक वोट लेने में भाजपा सफल रही है। एक बड़ा राजनीतिक सत्य Еще