छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षाएं काफी महत्वपूर्ण होती है जिसकी तैयारी वे पूरी ईमानदारी और मेहनत से करते हैं। आज के दौर में हर अभिभावक की चाहत होती है कि उनके बच्चे परीक्षा में अधिक से अधिक नंबर लाएं और टॉप करें। लेकिन ध्यान देने की बात यह है कि छात्र पूरी तन मन के साथ तैयारी करते हैं और परीक्षा भी देते हैं पर जब रिजल्ट आता है तो, वो रिजल्ट छात्रों के मन मुताबिक नहीं होता है जबकि उनसे कम पढ़ने वाले छात्रों का रिजल्ट उनसे बेहतर होता है । 更多